0 1 min 4 mths

दिल्ली हवाई अड्डे के दो कर्मचारियों को एक यात्री के बैग से 2,500 अमेरिकी डॉलर चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) के खोया-पाया विभाग के कनिष्ठ प्रबंधक गौरव कुमार (38) और ऑपरेटर प्रकाश चंद (59) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, कुमार और प्रकाश ने उनके कार्यालय में रखे एक बैग से पैसे चुराए और उसे बराबर-बराबर बांट लिया। एक अमेरिकी नागरिक और ‘ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया’ (ओसीआई) कार्डधारक रोशन पटेल 11 सितंबर, 2024 को दिल्ली पहुंचीं और उन्होंने पाया कि उनका बैग गायब है। बाद में बैग को ढूंढकर हवाई अड्डे के खोया-पाया विभाग में जमा करा दिया गया। पुलिस ने बताया कि बैग वापस लेने के बाद पटेल ने पाया कि उसमें से नकदी गायब है और उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मामले में कुमार और प्रकाश की संलिप्तता पायी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news