0 4 mths

महाराष्ट्र में नवी मुंबई की पुलिस ने यौन उत्पीड़न के एक मामले में घटना के 20 घंटे के भीतर शुक्रवार को आरोपपत्र दाखिल कर दिया। पुलिस आयुक्त मिलिंद भारम्बे ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच में तेजी लाने के लिए अपने बल की प्रतिबद्धता दोहराते हुए यह बात कही।पुलिस आयुक्त ने बताया कि एपीएमसी पुलिस थाने को बृहस्पतिवार को तड़के 1:33 बजे एक नाबालिग लड़की की ओर से एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत मिली, जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत शीलभंग, यौन उत्पीड़न और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया। भारम्बे ने कहा कि मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता का बयान दर्ज करना, गवाहों के बयान, तकनीकी जांच और अपराध स्थल का पंचनामा जैसी प्रक्रियाएं तेजी से पूरी की गईं। आरोपी की पहचान विनोद कुमार केदारनाथ पांडे (34) के रूप में हुई है और उसे बृहस्पतिवार अपराह्न 3:17 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ सभी कानूनी प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया गया और जांच की वीडियोग्राफी भी की गई। हमने शुक्रवार को 20 घंटे के भीतर आरोपपत्र दाखिल कर दिया। हमने एक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की है ताकि पीड़ित को राज्य सरकार की मनोधैर्य योजना के तहत मुआवजा मिल सके।’’ उन्होंने बताया कि मामले की जांच एपीएमसी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अजय शिंदे कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news