

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-पी4 में 31 वर्षीय स्टेशन मास्टर की कार 30 फुट गहरे नाले में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई जब दिल्ली के मंडावली निवासी भरत सिंह ग्रेटर नोएडा में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे।स्थानीय लोगों का मानना है कि सिंह उनके मोबाइल पर गलत मार्ग निर्देशन (नेविगेशन) की वजह से गुमराह हो गए होंगे लेकिन पुलिस ने कहा कि इस दावे को साबित करने के कोई तथ्य नहीं है क्योंकि सिंह का मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है।