0 1 min 1 mth

बिहार के गया जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गया के जीटी रोड पर आमस थानाक्षेत्र के लेबुआं गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ जाने से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।उन्होंने बताया कि मृतकों में आमस थाना अंतर्गत पथरा गांव निवासी सतीश यादव (21) और रंजीत कुमार (19) शामिल हैं जबकि प्रदीप कुमार नाम का घायल युवक उसी गांव का रहने वाला है। आमस थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि सतीश व रंजीत कोलकाता मेट्रो में कार्य करते थे। उन्होंने बताया कि सतीश की शादी अगले महीने की 18 तारीख को होनी थी और वह अपनी शादी की खरीदारी करने के लिए मोटरसाइकिल से औरंगाबाद जिले के मदनपुर जा रहे थे। वहीं, कोंच थाना क्षेत्र में परसांवा मोड़ के समीप एक ट्रैक्टर ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया कि स्कूटी सवार पिंटू साव पेट्रोल लेने जा रहा था और ट्रैक्टर की टक्कर लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि पिंटू साव गुरूआ बाजार के कारोबारी कृष्णा साव का पुत्र था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news