

गंगानगर स्थित आरपीजी गलियारा में रविवार को कैट विधायक अमित अग्रवाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक सिसोदिया द्वारा रिबन काटकर ड्रेस टू इंप्रेस आउटफिट स्टोर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक अमित अग्रवाल ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के स्टोर में महिलाएं स्वतंत्र होकर अपनी पसंद के परिधानों का चयन कर सकती है और यह स्टोर अन्य महिलाओं के लिए आदर्श बनेगा। वहीं, भाजपा नेता आलोक सिसोदिया ने भी स्टोर की अश्वनर तरन गुप्ता और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि बड़े स्टोरों के सापेक्ष इस स्टोर पर मध्यम परिवारों के लिए भारतीय व आधुनिक परिधानों का अच्छा स्टोक है। इस दौलान शोरूम की अश्वनर तरन गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां महिलाओं की पसंद की हर प्रकार की ड्रेस किफायती कीमत पर मौजूद है। इस दौरान मॉडल रूपांशी गुप्ता, सिमरन तोमर, सन्नी तोमर, रघुराज तोमर, सागर, प्रिंस बंटी, अंकुर, छोटू, सोनू, ज्योति, नीमा, किरन, मोहित, नितिन, सुजल सहित मेरठ के गणमान्य लोग मौजूद रहे।