0 4 mths

मेरठ के नए शहरकाज़ी होंगे डॉ. जैनुल सालीक़ीन सिद्दीकी आज सुबह ही शहरकाजी प्रोफेसर जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी अचानक दुनिया से रुखसत हो गए। इसके बाद नए शहरकाजी को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई थी। इसलिए सोमवार शाम यह फैसला लिया गया। डॉ. जैनुल सालीक़ीन सिद्दीकी ने इस्लामिक शिक्षा के साथ एएमयू से पीएचडी की है और वहीं पढ़ा रहे हैं। ये समय आपके लिए मुश्किल जरूर है, लेकिन हालात को देखते हुए ये बेहतर निर्णय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news