0 1 min 10 mths

मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने सैफ अली खान को चाकू मारने के मामले में बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम की पुलिस हिरासत शुक्रवार को 29 जनवरी तक बढ़ा दी। राज्य अभियोजक ने और समय मांगते हुए कहा कि अभी और भी बरामदगी की जानी है, जिसमें वह जूते भी शामिल हैं जो आरोपी ने घटना की रात पहने हुए थे। जांच अधिकारी ने मजिस्ट्रेट को यह भी बताया कि ‘सीसीटीवी फुटेज चेहरे की पहचान’ अभी तक नहीं की गई है। मजिस्ट्रेट के सामने बहस करते हुए शरीफुल के वकील ने दावा किया कि मुंबई पुलिस ने उनके मुवक्किल को मुख्य आरोपी बनाया है क्योंकि वह बांग्लादेशी नागरिक है।शरीफुल के वकील ने पूछा कि आरोपी का चेहरा पूरे मीडिया में है। उसका चेहरा सीसीटीवी से मेल नहीं खाता है। तो यह चेहरा पहचानने वाली बात क्या है? शरीफुल के वकील ने आगे तर्क दिया कि पुलिस द्वारा अधिक समय मांगने का कोई कारण नहीं था। शरीफुल के वकील ने पूछा वे पहले ही कह चुके हैं कि उंगलियों के निशान ले लिए गए हैं। अब उन्हें सीढ़ियों से उंगलियों के निशान की क्या जरूरत है? मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर दो पालियों में दो सिपाही तैनात किए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सैफ पर 16 जनवरी को एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया था। पुलिस के अनुसार, सैफ पर कथित रूप से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) उर्फ ​​विजय दास ने कई बार चाकू से वार किया था। विजय दास बांग्लादेश का नागरिक है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहा था। अधिकारी ने बताया कि हमने सैफ अली खान के बांद्रा पश्चिम स्थित सतगुरु शरण भवन के बाहर अस्थायी पुलिस सुरक्षा प्रदान की है। बांद्रा थाने से दो सिपाही दो पालियों में वहां तैनात रहेंगे। सुरक्षा के तौर पर सीसीटीवी कैमरे और ‘विडो ग्रिल’ भी लगाए गए हैं। इस बीच, अधिकारी ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा ताकि उसकी पुलिस रिमांड बढ़ाई जा सके। आरोपी को रविवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news