

मेरठ में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद हरीशपाल के पोतों ने दबंगई दिखाते हुए दिनदहाड़े भाजपा नेता के परिवार के दो सदस्यों की पिटाई कर दी। घटना सदर बाजार याना क्षेत्र के आबूलेन चौराहे की है। भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री जयकरण गुप्ता का बेटा इंजीनियर हर्षित अपने चचेरे भाई नरेश के साथ बलेनो कार में सदर बाजार स्थित अपने घर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक यार कार के सवारों ने हॉर्न बजाया। हर्षित द्वारा रास्ता ना देने पर यार कार सवार भड़क गए और बलेनो को ओवरटेक करके उन्हें रोक लिया। इसके बाद यार सवारों ने हर्षित और नरेश को कार से खींचकर लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जोकि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए तीनों आरोपियों अर्जुन, अक्षत और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनकी थार कार को सीज कर दिया है। सभी आरोपी सपा के पूर्व सांसद हरीशपाल के पोते और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।