वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने हाल ही में निर्वासित किए गए अवैध भारतीय प्रवासियों के साथ क्रूर और बेहद शर्मनाक व्यवहार के लिए अमेरिकी सरकार पर निशाना साधा। उनकी टिप्पणी 5 फरवरी को 104 भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान के अमृतसर में उतरने के बाद आई, जो अवैध आव्रजन पर ट्रम्प प्रशासन की कार्रवाई के तहत निर्वासन के पहले बैच को चिह्नित करता है।भाजपा नेता ने कहा कि अमेरिका से वापस भेजे गए अवैध प्रवासी भारतीयों को जिस तरह से हथकड़ी एवं बेड़ियों में जकड़कर वापस भेजा गया वह बेहद शर्मनाक एवं मानवता के लिए कलंक है। उन्होंने कहा कि यह निर्दयता एवं हिंसक मनोवृति रेड इंडियंस के एवं अमेरिका में बसे हुए अफ्रीकी मूल के लोगों के मामले में अमेरिका की सरकारों ने कई बार दिखाई है। उन्होंने कहा कि जब उनको हवाई जहाज से ही भेज रहे थे, हथकड़ी बेड़ी में उनको जकड़ कर रखना, अमेरिकी शासन की क्रूरता एवं अमानवीयता को दर्शाता है। अवैध तरीके से किसी देश में घुसना अपराध है, उसकी सजा के प्रत्येक देश में अपने कानून के अनुसार प्रावधान हैं किंतु ऐसी क्रूरता इस भूमंडल पर महापाप है।उमा भारती ने एक्स पर लिखा कि अमेरिका में रह रहे अप्रवासी भारतीयों को जिस तरह से हथकड़ी, बेड़ियों में जकड़कर भेजा गया, वह निंदनीय है किंतु इससे भारत के भाजपा के सभी विरोधी दलों को भी सबक लेना होगा। उन्होंने कहा कि हम बांग्लादेश एवं रोहिंग्याई घुसपैठियों को जब बाहर निकालने की कोशिश करते हैं तो हमारे सारे विपक्षी दल एक होकर हमारी सरकार का विरोध करते हैं क्योंकि घुसपैठिये उनका वोट बैंक हैं। उन्होंने कहा कि मैं अब राहुल गांधी और ममता बनर्जी एवं उनके जैसे अन्य दलों के लोगों से पूछ सकती हूं कि भारत से सारे घुसपैठियों को निकाल देने की मुहिम में हमारा साथ दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news