

साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर लगाम कसने के लिए मेरठ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने व्हाट्सएप लिंक के जरिए एक लाख रुपये की ठगी करने वाले गैंग के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को जिला कारागार रोड के पास से पकड़ा। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मेरठ निवासी सुहैल खान ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दी थी कि 20 अक्टूबर 2024 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप लिंक आया था। घटना के वक्त मोबाइल उनके बच्चों के पास था। लिंक पर क्लिक करने के बाद चार बार में उनके खाते से एक लाख रुपये निकल गए। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि एक संगठित साइबर गैंग इस ठगी को अंजाम दे रहा है। इसी मामले में पहले भी कुछ आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।