

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) से गुरुवार को लापता हुई तीनों छात्राओं को पुलिस ने शुक्रवार रात उनके घरों से बरामद कर लिया है। मेरठ निवासी छात्रा अन्य दोनों छात्राओं को अपने परिचित के घर ले गई थी। वहां से दिन में तीनों अपने-अपने घर पहुंच गई। छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में मोबाइल चलाने पर उन्हें डांट दिया गया था। इस डर के कारण वह चली गई थीं। पुलिस ने छात्राओं से मोबाइल पर बात करने वाले सात युवकों को भी हिरासत में लिया है। सीडीओ की जांच रिपोर्ट के बाद वार्डन व एक शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी गई। वहीं, बीएसए और जिला समन्वयक बालिका को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी को भी ब्लॉक से हटा दिया गया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 100 छात्राएं पढ़ती है। ईद और अन्य त्योहार के चलते 57 छात्राएं घर गई हई हैं। विद्यालय में 43 प्रशन्नाएं थीं। जिसमें गुरुवार दोपहर तीन छात्राएं लापता हो गई थी।