मेरठ। जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस टीम अपने साथ लेकर हथियार बरामद करने पहुंची, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर ही तमंचे से फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मंगलवार को थाना सदर बाजार पुलिस जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तारी के बाद हथियार बरामदगी के लिए कैंट स्टेशन के पास पहुंची थी। इसी दौरान आरोपी ने पहले से छिपाकर रखे गए तमंचे से पुलिस पर ही फायर झोंक दिया। घटना में पुलिस टीम बाल-बाल बची और जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली मारकर दबोच लिया। बीती 5 जून को हाजी फिरोज अली पुत्र उस्मान निवासी 104 रामबाग कालोनी थाना नौचन्दी ने सिज्जू पुत्र महबूब निवासी सोतीगंज स्कूल वाली गली थाना सदर बाजार के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बीते सोमवार को अभियुक्त सिज्जू उर्फ शहजाद पुत्र महबूब निवासी सोतीगंज स्कूल वाली गली थाना सदर बाजार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को गिरफ्तार आरोपी को कैण्ट रेलवे स्टेशन के पास बने यार्ड में मुकदमे से सम्बन्धित तमंचे की बरामदगी के लिए ले जाया गया। हथियार की बरामदगी के दौरान आरोपी सिज्जू ने पहले से ही छिपाये गए तमंचे को निकालकर पुलिस टीम पर ही जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस पार्टी ने भी अपने बचाव में फायर किया जिसमे आरोपी के पैर मे गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी को पीएल शर्मा जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि इलाज के बाद आरोपी को न्यायालय पेश किया जायेगा। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विनय कुमार, उप निरीक्षक कमलेश कुमार, उप निरीक्षक गौरव कुमार, उप निरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल पौरिस पवार, कांस्टेबल चन्द्रेश कुमार व कांस्टेबल सचिन कुमार शमिल रहे।


