

हस्तिनापुर खादर क्षेत्र के किशोरपुरा जलालपुर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर लगातार शिकायतें तहसील स्तर पर हो रही थी खादर क्षेत्र के किशोरपुरा जलालपुर में सरकारी भूमि पर लोगों के अवैध कब्जे चले आ रहे हैं ऐसा ही मामला शुक्रवार को देखने को मिला जहां मुखबीर ने भद्राकाली पुलिस को सूचना दी किशोरपुरा चौराहे पर स्विफ्ट गाड़ी जिसका नंबर up 15DY7146 मैं कुछ लोग गाड़ी में अवैध हथियार लेकर किशोरपुरा जलालपुर के जंगल में अवैध तरीके से सरकारी भूमि को जोतने की फिराक में जा रहे थे सूचना पाकर भद्राकाली पुलिस ने मौके पर स्विफ्ट गाड़ी को जाकर पकड़ लिया जहां पर गाड़ी के अंदर एक युवक को अव आईडीएच आदि पोनी बंदूक के साथ पकड़ा पुलिस की पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम प्रदीप पुत्र वेदपाल निवासी थाना बासुमा में बताया गया थाना हस्तिनापुर भद्राकाली पुलिस उपरोक्त युवक को वैध अधिकार के साथ एवं गाड़ी के साथ पड़कर थाना पुलिस ले आई जहां पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया