

सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल परतापुर में एक 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। नाबालिग बच्ची का आरोप है कि स्कूल के ऑनर ने स्कूल कैंपस में ही उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए बदत्तमीजी करने की कोशिश की। इतना ही नहीं जब छात्रा ने उन्हें रोका तो अश्वनर ने उसका हाथ पकड़ लिया। किसी तरह अश्वनर से बचकर छात्रा स्कूल स्टाफ के पास पहुंची और घर बात करने के लिए फोन मांगा तो स्टाफ ने छात्रा की हेल्प करने के बजाय पूरे मामले को छिपाने के लिए कहा। साथ ही स्टाफ ने छात्रा से परिजनों को भी बताने के लिए मना किया। अब छात्रा के पिता ने परतापुर थाने में मामले की शिकायत की है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरे मामले में एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि पुलिस के पास मामला आया है। दोनों पक्षों से पूछताछ कर मामले की सत्यता जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।