मेरठ। सोशल मीडिया के जरिए आम जनता में दहशत फैलाने वाले युवक को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से एक एयरगन व एक चाकू बरामद किया गया है।
सोमवार को ब्रहमपुरी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एयरगन की वीडियो अपलोड कर लोगों में दहशत फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया। ब्रहमपुरी पुलिस को क्षेत्र में चैकिंग व गश्त के दौरान सूचना मिली कि वारिस पुत्र अफजाल निवासी ग्राम बली थाना परीक्षितगढ़ उम्र लगभग 20 वर्ष सोशल मीडिया पर एयर गन लेकर दहशत फैलाने के लिए वीडियो पोस्ट करता है। पुलिस ने आरोपी को माधवपुरम स्थित बच्चा कब्रिस्तान पार्क के पास से एक एयर गन व छुरी के साथ दबोच लिया। प्रकरण में थाना ब्रहमपुरी पर आरोपी के खिलाफ 455/2025 धारा 292 बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक थाना ब्रहमपुरी प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक थाना ब्रहमपुरी वैभव कुमार, हैड कांस्टेबल थाना ब्रहमपुरी प्रदीप नागर व कांस्टेबल थाना ब्रहमपुरी कपिल कुमार शामिल रहे।


