

मेरठ में एक शादी समारोह में कर्मचारी द्वारा यूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए पुलिस से शिकायत की है। वायरल वीडियो ब्रह्मपुरी याना क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्थित प्रेम ग्रीन मंडप गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक हाथों से रोटी को फैलाता है, फिर लोगों की नजरों से बचते हुए उस पर यूकने के बाद तंदूर में सेंक रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने हंगामा करते हुए कहा कि शादी समारोह में कर्मचारी खाने की चीजों पर थूक रहा है। इससे लोगों का धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है। सचित सिरोही ने कहा कि जिहादी मानसिकता रखने वाले लोग कभी यूक जिहाद, कभी मूत्र जिहाद तो कभी लव जिहाद करके देश को बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस कारीगर की तलाश में जुट गई है।