0 1 min 5 mths

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में रोड शो भी किया और जनसभा को भी संबोधित किया। आम आदमी पार्टी पर हमलावर होते हुए अमित शाह ने कहा कि ये (आप) भ्रष्टाचार हटाने का नाम लेकर सत्ता में आए थे और हजारों करोड़ रुपए का घोटाला कर दिया। आप वादा-खिलाफी करने वाली पार्टी है। इन्होंने (अरविंद केजरीवाल) कहा कि हम राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन पार्टी बनाई। शीला दीक्षित को जेल में डालने की बात कही और कांग्रेस से समर्थन लेने का काम किया। शराब की दुकानें बंद कराने वाले थे, खुद ही शराब की बोतल बन गए। यमुना में डुबकी लगाने वाले थे, लेकिन आज तक डुबकी नहीं लगाई… इन्होंने पूरी दिल्ली को गंदा पानी पिलाने का काम किया और आज जब आप-दा का विरोध हो रहा है तो आरोप लगा रहे हैं कि हरियाणा सरकार ने पानी में ज़हर मिला दिया है… ये सब इनकी बहानेबाजी है।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलना बंद करो। ये कहते हैं कि भाजपा वालों ने दिल्ली वालों को परेशान करने के लिए हरियाणा से यमुना जी के जल में ज़हर मिलाया है। अरविंद केजरीवाल कौन-सा ज़हर मिलाया है? कौन सी लेबोरेटरी में आपने टेस्ट कराया है? उसका नाम बताइए। आप कह रहे हैं कि ज़हर मिलाया हुआ पानी आपने रोक दिया। यमुना का पानी रुकता है तो गांवों में बाढ़ आती है लेकिन, आप बताइए दिल्ली के किसी गांव में बाढ़ आई है क्या? आपदा को हटाने का मतलब है 10 सालों के अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को जवाब देना।अमित शाह ने कहा कि  5 फरवरी को दिल्ली की जनता के सामने मौका है कि वे दिल्ली में आप को हटाकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाएं… 10 सालों तक इन्होंने(AAP) पूरी दिल्ली को कूड़ेदान में बदल दिया… ये लोग बहाने बनाते रहते हैं… दिल्ली सुंदर बनेगी, कूड़े के पहाड़ खत्म हो जाएंगे, सड़कों और गलियों की सफाई होगी। 5 तारीख को दिल्ली की जनता के सामने AAP को हटाकर मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाने का मौका है। कमल के निशान पर बटन दबाना है और भाजपा सरकार बनानी है।  बटन इतने जोर से दबाना है कि केजरीवाल के ‘शीश महल’ के शीशे टूट जाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news