0 1 min 3 mths

आम आदमी पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढांका एवं जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में AAP पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को योगी सरकार द्वारा शराब विक्री पर लागू “एक बोतल के साथ एक फ्री” बंपर ऑफर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा। जिसमें पार्टी के पश्चिम यूपी अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका सोमेंद्र ढाका ने कहा कि योगी सरकार द्वारा शुरू की गई यह शर्मनाक योजना ना केवल समाज को नैतिक रूप से कमजोर कर रही है, बल्कि यह राज्य के करोड़ों नागरिकों के स्वास्थ्य, सम्मान और भविष्य के लिए भी एक गंभीर खतरा बन गई है। जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि यह नीति नशे को सामाजिक स्वीकृ‌ति देने का प्रयास है, जो हमारे युवाओं, गरीबों और मजदूरों के लिए विनाशकारी साबित होगी। उन्होंने ज्ञापन में योगी सरकार द्वारा शराब पर दिए गए बम्पर ऑफर को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की मांग भी की। प्रदर्शन करने वालों में मनीष सिंह, अंकित गिरी, जीएस राजवंशी, हबीब अंसारी, मनोज शर्मा, फुरकान त्यागी, हर्ष वशिष्ठ, नीलम शर्मा, हेम कुमार, गुरमिंदर सिंह, कपिल शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news