

मेरठ के कंकरखेड़ा में छेड़छाड़ से तंग आकर एक युवती के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि क्षेत्र के गांव जंगेठी में युवती ने मौत को गले लगा लिया। उसका शव कमरे में पंखे से लटका मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के अनुसार अभी तक सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।