

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में हुए सौरभ हत्याकांड के आरोपियों मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने जमकर पीटा। इस दौरान बचाव में आए पुलिसकर्मियों से वकीलों की जमकर नोकझोंक भी हुई। पुलिस बमुश्किल दोनों को बचाकर कोर्ट रूम ले गई और जज के सामने पेश किया। जहां से अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।