

रुड़की रोड स्थित विजन विद्यापीठ स्कूल सिवाया के प्रांगण में 76वा गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की डायरेक्टर पूजा विहान ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर तथा माल्या अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के अध्यक्ष रविंद्र विहान ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इसके बाद बच्चों द्वारा वंदे मातरम तथा राष्ट्रगान का गायन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बच्चों समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। हेड मिस्ट्रेस प्रिया शर्मा ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में विनय शर्मा, मनीषा, गीता, रचना, अनीता, लक्ष्मी, श्रुति, अंजू शर्मा, तनु, पूजा, अंजू रानी, कविता, सुचित्रा, प्राची आदि का विशेष सहयोग रहा।