

मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल मार्केट के ध्वस्तीकरण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने व्यापारियों को तीन सप्ताह का समय दे दिया है। तीन सप्ताह बाद याचिका पर फिर सुनवाई होगी। सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने सुप्रीम कोर्ट से एक साल का समय मांगा था। टाइम एक्सटेंशन वाली याचिका पर आज सुनवाई हुई। याचिका दायर करने वाले व्यापारियों का कहना है कि अगर उन्हें परिसर खाली करने का और समय मिल जाए तो वह इस बीच कहीं और दुकानें देखकर कॉम्पलेक्स खाली कर सकते हैं। कोर्ट द्वारा राहत दिए जाने पर व्यापारियों ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी, जिसमें आवास विकास परिषद अपना पक्ष रखेगी। इसके बाद ही यह तय होगा कि व्यापारियों को और समय मिलेगा या नहीं।