

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. असलम जमशेदपुरी द्वारा पिछले कई वर्षों से परंपरागत तरीके से ईद मिलन समारोह का आयोजन हिंदू-मुसलमान की एकता के प्रतीक के रूप में किया जाता रहा है। जिसमें प्रतिवर्ष मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी व प्रोफेसर शामिल होते रहे है। इस वर्ष यह आयोजन रविवार को आयोजित किया जाना था, लेकिन छात्र नेता के विरोध के चलते उसे रद्द कर दिया गया। जिसके बाद सोमवार को छात्र नेता शान मोहम्मद के नेतृत्व ने छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करते हुए कुलपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें शान मोहम्मद ने बताया कि आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि ईद मिलन समारोह को किसी भी कारणवश रद्द किया गया हो, जबकि विश्वविद्यालय में होली-दिवाली व अन्य धार्मिक त्यौहारो को सभी छात्रों ने मिलकर बनाया हैं और कभी किसी छात्र ने आज तक कोई विरोध नही किया। आगे कहा कि विश्वविद्यालय में जातिगत कार्यक्रम आरएसएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम ओर धर्म संसद जैसे विवादित कार्यक्रम भी हर वर्ष होते रहते हैं, किंतु कभी भी किसी ने इन कार्यक्रमों को बंद नहीं किया। शान मोहम्मद ने कहा कि ईद मिलन समारोह एकता, मोहब्बत और प्रेम का प्रतीक है, जिसमें विश्वविद्यालय के अध्यापक, प्रोफेसर प्रशासनिक एवं शहर के सामाजिक