

मेरठ में पूर्व सांसद और मीट कारोबारी शाहिद अखलाक और उसके दोनों बेटे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पिता, पुत्र पर अल्लीपुर के जंगल में जमीन कब्जाने का प्रयास और फायरिंग का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी वहां से निकल लिए पीड़ित ने थाना लोहिया नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले नसरूदीन ने बताया कि पूर्व सासंद हाजी शाहिद अखलाक का अल्लीपुर गांव के जंगल में मीट प्लांट है। उसके पास ही नसरुद्दीन की खेती की जमीन है। नसरुद्दीन का आरोप है कि 11 फरवरी को शाम को अखलाक के बेटे शाकिब और दानिश मीट प्लांट के बाहर आए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उन्होंने जमीन कब्जाने के मकसद से अपनी लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की। जिसकी सूचना थाना लोहिया नगर में की गई है। नसरुद्दीन ने आरोप लगाया की फैक्ट्री से निकलने वाला दूषित पानी की खेत की फसल को नष्ट कर रहा है। प्लांट के पीछे के गेट से संरक्षित पशु अंदर ले जाए जाते हैं। इस पूरे मामले में अखलाक का कहना है कि यह सारे आरोप झूठे हैं, किसी पर फायरिंग का सबूत हो तो दिखाए।