मेरठ। रविवार को प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा और प्रांतीय महामंत्री संजय सिंह के नेतृत्व में टीईटी अनिवार्यता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
नई दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूशनल क्लब में अन्य प्रदेशों के शिक्षक संगठनों के साथ हुई बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर बडे़ आन्दोलन की रणनीति तैयार की गई। बैठक में ईमानदारी, निष्ठा और लगन से शिक्षक हितों के लिए संघर्ष की तैयारी की गई। इस दौरान मेरठ मंडल के सभी जिला अध्यक्ष, मन्त्री और मंडल के सभी ब्लॉकों के पदाधिकारीयो ने हिस्सा लिया जिसमें जिला अध्यक्ष मेरठ राकेश तोमर, मन्त्री सविता शर्मा, प्रवीण शर्मा, राकेश यादव, राजकुमार शर्मा, देवेंद्र सिसोदिया, नीरज चैधरी, सुशील शर्मा, बाबू सिंह, अनुज शर्मा, सतेन्द्र कुमार, जगमोहन सिंह, शैलेंद्र चैधरी, प्रदीप पुनिया समेत मेरठ मंडल के सभी जनपदों के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में देशव्यापी आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि पूरे देश के शिक्षक संगठन एवं अध्यापक एक बैनर के नीचे सम्मिलित होकर दिल्ली में एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे। आंदोलन का स्थान और तारीख शीघ्र तय की जाएगी।


