0 1 min 1 week

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप “24X7 बिजली सबके लिए” के संकल्प को साकार करने हेतु आरडीएसएस (Revamped Distribution Sector Scheme) योजना के अंतर्गत ग्राम गगोल में विद्युत वितरण प्रणाली को मजबूत करने का कार्य प्रगति पर है। इसी क्रम में सोमवार को ग्राम गगोल में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने आरडीएसएस योजना के अंतर्गत चल रहे विद्युत सुधार कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जर्जर तारों और खंभों को बदले जाने के कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लिया। साथ भी उपस्थित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि समस्त कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि ग्रामवासियों को निर्बाध और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हो रहे है। आरडीएसएस योजना इसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण भाग है, सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र को बेहतर, विश्वसनीय और निर्वाध बिजली सेवा मिले। इस दौरान देहात मंडल अध्यक्ष नवीन नेहरा छोटू, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल, अधिशासी अभियंता व विद्युत नोडल अधिकारी सोनू रस्तोगी, नीलम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news