

मेरठ शाईनिंग स्टार्स क्लब ने अपनी होली की सभा का आयोजन यू पी की होली थीम के साथ किया कार्यक्रम की शुरुआत शालू गुप्ता ने कार्यकारिणी सदस्यों के साथ प्रार्थना से की आशा दीपा और अर्चना ने सबका स्वागत गुलाल लगाकर किया शालू मंजू नेहा ने मंच संचालन किया सपना शैली ने गेम्स खिलाए भावना सीमा ने लक्की ड्रा निकला सुषमा निशा ने सबको होली गिफ्ट बाटे पारुल और प्रियंका ने होली तंबोला खिलाया नीलिमा शर्मिला ने पंचुअलिटी गिफ्ट बाटे इसमें होली के अवसर पर डांस का प्रोग्राम रखा व्हाइट कुर्ती पर मल्टीकलर दुपट्टा लेकर सभी सदस्याओं ने कैट वॉक की होली तंबोला खेला और महिला दिवस मनाया गया डीजे पर सबने खूब डांस किया शालू गुप्ता ने सबको महिला दिवस और होली की शुभकामनाएं दी रूपाली श्वेता संतोष लता सीमा मधु रेनू अनुराधा उपस्थित रही