

सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के हॉकी छात्र खिलाड़ी राघव प्रजापति का पिछले माह खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित झांसी स्टेडियम में ट्रायल द्वारा राघव का चयन हो गया है सोमवार स्कूल प्रबंधन समिति के मैनेजर राजेंद्र सिंगल एवं प्रधानाचार्य आदित्य प्रकाश सक्सेना ने चयनित राघव खिलाड़ी को 3100 रुपए देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना करते शुभकामनाएं दी इस दौरान स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गोयल उप प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग वरिष्ठ प्रवक्ता राजेंद्र पिथोरिया हॉकी सचिव प्रदीप चिन्योटी साईं के पूर्व हॉकी कोच ज्ञानेंद्र सिंह , भवेश कौडिन्य , कौशल चौधरी ने भी खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी वह पिछले 2 साल से हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह से प्रशिक्षण ले रहा था