0 1 min 3 weeks

उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित सुनील भराला ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान प्रदेशभर में मांस की दुकानों को पूरी तरह बंद करने की मांग की है। पंडित सुनील भराला ने अपने पत्र में लिखा कि नवरात्रि हिंदू धर्म का एक प्रमुख पर्व है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु देवी मां की पूजा-अर्चना करते हैं, उपवास रखते हैं और सात्विक आहार ग्रहण करते हैं। ऐसे में नवरात्रि के दिनों में मांस की दुकानों का खुला रहना हिंदू आस्थाओं के खिलाफ है। उन्होंने पत्र में मांग करते हुए लिखा है कि नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक उत्तर प्रदेश में सभी मांस की दुकानों को बंद किया जाए, नगर निगम एवं स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए जाएं कि वह इस आदेश का कड़ाई से पालन कराएं तथा सार्वजनिक स्थानों पर खुले में मांस बेचे जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। पत्र में पंडित सुनील भराला ने उल्लेख किया कि कई राज्यों और नगरपालिकाओं में पहले से ही धार्मिक पर्वो पर मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाता रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार को भी नवरात्रि जैसे पवित्र पर्व के दौरान इस पर प्रतिबंध लगाकर हिंदू समाज की आस्था का सम्मान करना चाहिए। पंडित सुनील भराला ला ने आम जनता और व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि वे धार्मिक आस्था और भावनाओं का सम्मान करें और नवरात्रि के दौरान मांस और मदिरा के विक्रय से स्वयं भी परहेज करें। उन्होंने कहा कि यह पहल समाज में स‌द्भाव और शुद्धता बनाए रखने में मददगार साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news