मेरठ। शासन ने व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद व्यापारियों ने अपनी हड़ताल वापस लेते हुए मंगलवार शाम से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोल दिया।
सोमवार को सांसद अरूण गोविल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर व्यापारियों का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद सीएम ने मेरठ कमिश्नर को आदेश देते हुए आगे किसी भी कार्रवाई पर रोक लगाने को कहा, जिसके बाद व्यापारियों के चेहरे खिल गए। उन्होंने आतिशबाजी करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेते हुए अपने प्रतिष्ठानों को खोल दिया। शास्त्रीनगर सैक्टर दो व्यापार संघ के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया मेरठ प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में अब कोई दुकान तोड़ी नहीं जाएगी। इसके साथ ही ऐसी दुकानें तो सड़क से तीस फीट की दूरी पर हैं उन्हें स्ट़ªीट वेंडरशिप के दायरे में लाकर रेग्यूलाइज़ किया जाएगा। वहीं, जो बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान है उन्हें कमर्शियल टैक्स के दायरे में लाकर रेग्यूलाइज किया जाएगा। शासन के इस कदम से व्यापारियों को दिए गए नोटिस भी अब अपने आप कैंसल हो जाएंगे। बतातें चलें कि शास्त्रीनगर में 1478 जबकि जाग्रति विहार में 1500 ऐसी दुकानें है जो आवासीय परिसरों में बनी हैं। शासन का निर्णय पूरी यूपी में लागू होगा जिसके बाद प्रदेश के तमाम व्यापारियों को राहत मिली है।

