0 1 min 4 mths

इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री साईं सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट वृद्ध जन आश्रम दादा-दादी निवास गंगा नगर पर निशुल दंत चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आश्रम में रहने वाले सभी 26 वृद्ध जनों की मुख व दांत का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, तत्पश्चात दोपहर का भजन व ओरल हाइजीन किट वितरित की गई।
डॉ पुनीत कंसल ने कहा कि दांतों की अच्छी देखभाल के लिए दिन में दो बार ब्रश करें, कुछ भी खाने के बाद कुल्ला करें और मीठे खाद्य पदार्थों का सेवन कम करें। नियमित रूप से चेकअप और सफाई के लिए दंत चिकित्सक के पास जाएं। फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट का उपयोग करें और धूम्रपान से बचें। स्वस्थ आहार लेना भी जरूरी है। शिविर में डॉक्टर पीयूष जैन अध्यक्ष आइडीए मेरठ, डॉ पुनीत कंसल सचिव, डॉ हिमांशु मिश्रा, डॉक्टर पंकज, डॉ विवेक मित्तल, डॉ विवेक रस्तोगी, डॉ प्रतीक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news