

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल एक बार फिर से रामायण के जरिए लोगों के घर-घर और दिलों के अंदर दस्तक देने जा रहे हैं रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभाकर सभी के दिलों में राज करने वाले अरुण गोविल 22 जनवरी को किठौर से एक अनूठे अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं इस अभियान के तहत व देश के विभिन्न हिस्सों में 11 लाख रामचरितमानस का वितरण करेंगे आज मीडिया से जानकारी साझा करते हुए अरुण गोविल ने कहा कि वह कुछ नहीं करते वह माध्यम जरूर बन जाते हैं मेरठ हापुड़ लोक सभा सीट से वह चुनाव जीते और जीत दर्ज की यह सब श्री राम की कृपा थी जिसने भी चुनाव में प्रत्याशी मेरा नाम डाला उसके पीछे श्रीराम ही है आज प्रेसवार्ता में विशेष बात यह रही कि अभियान में भाजपा तो उनके साथ है ही उनकी धर्मपत्नी भी उनके साथ थी