

सौरभ हत्याकांड में पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए दिल्ली के एक एनजीओ पुरुष आयोग के पदाधिकारी शुक्रवार को मेरठ पहुंचे। यहां सौरभ के माता-पिता से मुलाकात करते हुए पुरुष आयोग की अध्यक्षा बरखा त्रेहन सौरभ ने कहा कि मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है। उस मां से पूछिए जिसके बेटे को टुकड़े-टुकड़े में बांट दिया हो। उनका बच्चा तो अब वापस नहीं आ सकता, लेकिन हम एकजुट होकर सौरभ के हत्यारों को फांसी दिलाकर रहेंगे। उन्होंने देश की जनता से पुरुषों के लिए सामने आने की अपील की है। बरखा त्रेहन ने आगे कहा कि इस देश में लाखों पुरुष मर रहे है और ये कोई पहला मामला नहीं है। इस तरह मामले कई सालों से सामने आ रहे है, लेकिन कहीं पर भी पुरुषों की कोई सुनवाई नहीं होती है। हमारे नेता इतनी बड़ी-बड़ी बातें करते है, लेकिन पुरुषों के लिए कोई कोई हेल्पलाइन नंबर नहीं है, कोई सहायता केंद्र नहीं है और ना ही कहीं पर उनकी काउंसलिंग होती है। बेचारे पुरुष जाएं तो कहां जाएं वह थक हार के दम तोड़ देते हैं, मर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सौरभ के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए। इस हत्यारन को अगर बिल्कुल भी बेल मिली, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। हम यहां दोबारा धरना-प्रदर्शन करने आएंगे। पति को मारने वाली उस हत्यारन को जब तक फांसी नहीं होगी, तब तक मैं चुप नहीं बैठूंगी। सरकार पुरुष आयोग का गठन करते हुए पतियों के लिए कानून बनाए।