

भारतीय किसान यूनियन द्वारा आज गन्ना मूल्य, भुगतान, हिंडन सफाई आदि समस्याओं को लेकर कलक्ट्रेट का घेराव करने पहुंची।
भारतीय किसान यूनियन की मांग इस प्रकार है ।
- गन्ना मूल्य बढ़ोतरी करके जल्द और तत्काल घोषित किया जाना अति आवश्यक है कृपया वार जल्द इसपर निर्णय लेने का क करे ।
- गन्ना भुगतान नियमानुसार नहीं हो रहा है अभी जनपद के कुछ किसानों का पिछले पेराई सत्र का भी बकाया है और इस सत्र का भी बकाया होता जा रहा है कृपया कर जल्द कराने संबंधी कठोर कारवाही करे और भुगतान कराए।
- जनपद में आवारा बेसहारा पशुओं की संख्या बेहद ख्याता बढ़ गई है कृपया इसे निजात दिलाई कार
फसल को बहुत नुकसान कर रहे हे और आए दिन इनके कारण दुर्घटना में किसान की क्षति और मृत्यु तक हो रही है। इनका राई समाधान किया जाए रात्रि में गोशाला वाले भी इन्हें खेतों में खुला छोड़ देते है। - शताब्दी नगर, वेदव्यासपुरी, लोहियानगर जागृति विहार के किसान पिछले 25-30 वर्षों से आंदोलित हे शताब्दी नगर में पिछले 13 साल से आंदोलन चल रहा कृपया इन किसानों के समाधान हेतु उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर समाधान किया जाए।
- पौड़ी मार्ग, गंगा एक्सप्रेस वे हाइवे पर काफी किसानों को मुआवजा निर्धारण नियमानुसार न होने के कारण विरोध प्रदर्शन जारी है। उनकी समस्याओं का तत्काल निस्तारण हेतु विशेष कमेटी बनाकर निस्तारित कराए जिससे किसान का नुकसान न हो और हाइवे भी समयनुसार बन सके।
- रजवाहे के पुल आपके द्वारा बनाए भी गए हे परंतु आवश्यक पुल निर्माण अभी भी बाकी है जैसे कि सरूरपुर टिकरी) आदि जिनकी मांग किसान लगातार स्थानीय सिंचाई विभाग से कर रहा कृपया कर उनका संज्ञान लेकर उन्हें स्पेशल बजट से बनवाया
जाए। - हिंडन नदी में फैले प्रदूषण के कारण उसके किनारे बसे ग्राम नंदपुरा, किनोनी, भदौड़ा, उकसिया आदि ग्रामों ने कैंसर की बीमारी ने बड़े स्तर पर पैर पसार लिए है जिस कारण दिन प्रतिदिन मौत हो रही जिस का आंकड़ा भी किसी के पास उपलब्ध नहीं है पशुओं में भी बीमारी, महिलाओं में बांझपन इत्यादि समस्या फैल रही जिस ओर किसी का ध्यान नहीं कृपया कर इसके लिए विशेष बजट और विशेष चिकित्सक कमेटी, विशेष जांच समिति का गठन किया जाना अति आवश्यक है महोदय ये समस्या बेहद गंभीर ओर चिंताजनक है। इसपर आप विशेष ध्यान आकर्षित करे।
- सिंचाई विभाग टेल तक सिंचाई हेतु पानी पहुंचाने में असमर्थ हे महोदय सफाई नियमानुसार नहीं हुई कृपया इस समस्या का समाधान कराने का कष्ट करे ।
- चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग दाई पटरी निर्माण कार्य रुक गया है नियम विल्स हरे पेड़ काट दिए है महोदय जांच करवाकर इसे जल्द बनवाने का कष्ट करे ।
- चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत हमारे आपके सबके पूजनीय महापुरुष हे महोदय आपके द्वारा पूर्व में बागपत जनपद में टिकैत साहब के नाम की सड़क बनाई गई हे महोदय टिकैत साहब का सबसे बड़ा आंदोलन मेरठ कमिश्ररी का था जिसमें बीबीसी लंदन ने बेताज बादशाह की उपाधि प्रदान की महोदय मेरठ के किसान पिछले कई वर्षों से उनके नाम से चौक बनवाने की मांग कर रहे हे पिछले तीन वर्षों में इस मांग ने बड़ा रूप ले रखा है कृपया कर इस मांग को स्वीकार करते है महात्मा टिकैत साहब के सम्मान एक चौक की घोषणा आप करे जिससे टिकैत साहब को ओर जनपद मेरठ के किसान को सम्मान मिल सकेगा