मेरठ। इं संजय कुमार जैन को आईआईटी दिल्ली का सीनेट सदस्य नियुक्त किया गया है। संजय कुमार जैन ने मेरठ के जीआईसी से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की और 1984 में आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होने विभिन्न कम्पनियों में काम किया। पिछले 23 वर्षों से वह मेरठ में आर्किटेक्चरल एण्ड स्ट्रक्चरल डिजाईनिंग की प्रैक्टिस कर रहे है जिसकी एक ब्रांच दिल्ली में भी है। इसके साथ ही वह अन्य कम्पनियों में भी डायरेक्टर है। संजय कुमार जैन पूर्व में आईआईटी दिल्ली एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके है जिसके विश्व भर में 60 हजार से भी ज्यादा सदस्य है।
इं संजय कुमार जैन कई सामाजिक संस्थाओं जैसे मेरठ इंजीनियर्स एसोसिएशन, भारत विकास परिषद व लायन्स क्लब के अध्यक्ष रह चुके है, वर्तमान में मेसोनिक लाज के अध्यक्ष पद पर है। इसके अलावा मेरठ डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, वैस्ट्रन चैम्बर आॅफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के भी सदस्य है। उन्हें पत्नि लवीना जैन से भी सामाजिक कार्यों के लिये हमेशा सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने पर्यावरण व जल संरक्षण को लेकर भी काफी कार्य किये है। जिसके लिए उन्हें सम्मनित किया जाता रहा है। इसके साथ ही वह आईआईटी दिल्ली के एलुमनाई, कमिशनर व यूनिसपल कमिशनर आदि रह चुके है।


