0 3 mths

अखिल भारतीय सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही और आर्यन ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कमिश्नरी चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें हिंदू संगठनों ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राज्यसभा में महाराणा सांगा के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी का विरोध करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनकी राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की गई। सचिन सिरोही ने कहा कि महाराणा सांगा हिंदुओं के आराध्य हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया। आगरा में करणी सेना के सदस्यों के विरोध प्रदर्शन के दौरान उन पर सांसद के पाले हुए गुंडो द्वारा हमला कराया गया। जिसमें करणी सेना के कार्यकर्ता तथा प्रशासनिक अधिकारी व मीडियाकर्मी भी घायल हुए हैं। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में सांसद के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उनकी राज्यसभा की सदस्यता भी रद्द करने की मांग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news