0 1 min 2 mths

मेरठ में मंगलवार दोपहर डीएम डॉ वीके सिंह के अचानक महिला जिला अस्पताल पहुंचने से हड़कंप मर्च गया। उन्होंने अस्पताल की ओपीडी, इमरजेंसी, जनरल वार्ड और एनआईसीयू का निरीक्षण किया। डीएम ने रसोई में जाकर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने खाद्य पदार्थों की एक्सपायरी डेट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। पंजीकरण काउंटर और मेडिकल स्टोर पर स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। मेडिकल स्टोर संचालक को दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबी एक्सपायरी वाली दवाएं मंगाने को कहा। मरीजों से बातचीत कर पूछा कि क्या उन्हें बाहर से दवाएं खरीदने को कहा जा रहा है। एनआईसीयू में बच्चों की कम संख्या देख डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने वार्ड में 100 भर्ती रखने के निर्देश दिए। स्टाफ की कमी होने पर अन्य सीएचसी या पीएचसी से अतिरिक्त स्टाफ बुलाने की अनुमति दी। साथ ही पूरे अस्पताल में साफ-सफाई के विशेष निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news