मेरठ। मंगलवार को छावनी परिषद् ने कैंट इलाके में अतिकमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान परिषद् की टीम को कई जगह व्यापारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।
छावनी परिषद के राजस्व अधीक्षक राजेश जाॅन ने मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन के निर्देश पर राजस्व अनुभाग, अभियांत्रिक अनुभाग व सफाई अनुभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान लालकुर्ती व सदर थाने की पुलिस भी साथ रही। कैंट बोर्ड की टीम ने जीरो माईल चैराहे से लेकर पिंकी छौले भठूरे व पैंठ बाजार से शास्त्री की मूर्ति तक ठेलों व दुकानदारों द्वारा कैंट की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान टीम ने कुछ व्यापारियों का सामान भी जब्त किया। छावनी के अधिकारियों का कहना है अभियान आगे भी जारी रहेगा।


