

रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा ग्राम कुटी, शेरगढ़ी में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज यूनिट- एक और यूनिट-दो के सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रथम दिवस शिविर का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के मार्गदर्शन में किया गया । उन्होंने फीता काटकर स्वयं सेविकाओं पर पुष्प वर्षा करके उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं द्वारा अग्रसेन पार्क शेरगढ़ी में पौधारोपण किया गया तथा एलोवेरा ,कालाबांसा , जेड तथा पत्थरचट्टा जैसे कम पानी की आवश्यकता वाले उपयोगी पौधो को रोपित किया एवं आसपास रहने वाले नागरिकों एवं बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा तथा पौधों को संरक्षित करने के लिए संकल्प कराया । इसके बाद स्वयं सेविकाओं ने योगाभ्यास किया एवं इसको दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की शपथ ली ।कार्यक्रम की प्रथम दिवस के द्वितीय सत्र में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मुहिम को आगे बढ़ाने का काम किया गया । दोनों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर अपने विचारों को प्रकट करते हुए प्रतिज्ञा ली कि वह हमेशा अपने आस पास स्वास्थ्य और स्वच्छता का ध्यान रखेंगे । कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रजनी श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य और स्वच्छता के दैनिक जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निरलेप कौर ने डिजिटल साक्षरता पर अपने विचार प्रकट किए तथा अनजाने फोन नंबर्स से आने वाली कॉल ,पोंजी स्कीम , कॉल मर्जिंग के द्वारा धोखाधड़ी रैनसमवेयर , डिजिटल अरेस्ट आदि के विषय में बताया । कार्यक्रम के दौरान अदिति कौशिक , पायल , जिया , रितु चौधरी , लिपाक्षी , शिवानी चौधरी, खुशबू ,अलीना ,प्रिया आदि छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए।