मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में करोड़ो रूपये के राजस्व की वसूली की गई है। अभियान प्रबन्ध निदेशिका ईशा दुहन के निर्देश 19 मई से आरंभ हुआ है जो लगातार जारी है।
विभाग द्वारा चलाए जा रहे विषेश अभियान में अबतक 577858 परिसरों की जाँच की गई, जबकि 7872 मामलों में विद्युत चोरी पकड़ी गई। वहीं, विद्युत चोरी में लिप्त पाए गए उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। विभाग ने अबतक कुल 19724.98 लाख (लगभग 197 करोड़ रुपये) की राजस्व वसूली की है। जबकि 2862 मामलों में गलत टैरिफ का उपयोग पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। वहीं, 485343 यूनिट्स स्टोर रीडिंग में पकड़ी गई है। विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 455 हाई लॉस फीडरों पर निगरानी व छापेमारी की जा रही है। विद्युत विभाग एवं विजिलेंस की संयुक्त टीमें उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही अनधिकृत विद्युत उपयोग की पहचान कर रही हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य लाइन लॉस को कम करना, विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता बढ़ाना और अवैध उपभोग को रोकना है। विशेष रूप से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है ताकि विद्युत चोरी को रोका जा सके। प्रबंध निदेशक ईशा दुहन के अनुसार अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे विद्युत चोरी रोकने में विभाग को सहयोग करें। यदि किसी को विद्युत चोरी या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी है तो निगम के टोल फ्री नंबर 1800-180-3002 या विद्युत हेल्पलाइन 1912 पर तुरंत सूचित करें।


