

गंगानगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर की 1 पिस्टल और 7 तमंचों के साथ फोटो वायरल हो रही है। जिसमें किशोर चारपाई पर बैठा है और पिस्टल हाथ में ली हुई है तथा तमंचों को गोद में रखकर बैठा हुआ है। ये फोटो डिफाल्टर अंडर स्कोर शाबाज अंडर स्कोर 001 नाम से इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया। जांच पड़ताल में फोटो थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव का होना सामने आया है। फोटो को एक गाने के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टेटस पर लगाया गया है। फोटो में तमंचे के साथ बैठे नाबालिग के चेहरे को इमोजी से छुपाया गया है। याना इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि जांच में आरोपी सलारपुर गांव रहने वाला सामने आया है। फोटो यहीं खींचा है या कहीं और, ये जांच की जा रही है। आरोपी के परिजनों से पूछताछ की जा रही है, जबकि आरोपी फरार है। घटना में मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी है।