0 1 min 3 mths

मवाना में मंगलवार सुबह सड़क पार करते समय एक 5 वर्षीय मासूम को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गुस्साए परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के मटौरा गांव निवासी मुकेश का छोटा बेटा वैभव द्धऽऋ मंगलवार सुबह पैदल ही गांव कीकृष्णा एकेडमी में पढ़ने के लिए जा रहा था। इस दौरान तेज गति से आ रहे एक ई-रिक्शा ने बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में वैभव की ई-रिक्शा के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचें परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए जाम लगा दिया। हंगामा होने पर सीओ अभिषेक पटेल, तहसीलदार रणविजय सिंह, नायब तहसीलदार अंकित तोमर व थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई व मुआवजे का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया। सीओ अभिषेक पटेल ने बताया कि आरोपी ई-रिक्शा चालक की पहचान कर ली गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news