लखनऊ। समाजवादी यूथ ब्रिगेड मेरठ के जिला अध्यक्ष मुनीर इरफान ने शनिवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान संगठनात्मक गतिविधियों और मेरठ जनपद की स्थानीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। अखिलेश यादव ने युवाओं की सक्रिय भूमिका और जमीनी जुड़ाव की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।


