0 1 min 3 mths

लोहियानगर थाना क्षेत्र में लूडो गेम में हारे 10 हजार रुपए को लेकर एक 20 साल के युवक ने 15 साल के किशोर की हत्या कर दी और उसके बाद शव को पेड़ से लटका दिया। शनिवार को पुलिस लाइन से सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को लोहियानगर में एक पेड़ से शव लटका मिला था। जांच में पता चला कि मृतक उमर मौहम्मद पुत्र शान मौहम्मद उमर गार्डन कश्वलोनी का रहने वाला या। फश्वरेंसिक टीम की मदद और मृतक के फोन की कश्वल डिटेल से पुलिस ने शुक्रवार को ही आरोपी अमन उर्फ इकराम पुत्र इकरामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अमन ने बताया कि मृतक उमर लूडो के खेल में उससे 10 हजार रुपए हार गया था। वह उमर से बार-बार पैसे मांग रहा था। इसी बात को लेकर हुए विवाद में उमर ने उसे थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद उसने पहले उबर की पिटाई की और फिर उसी के नारे से गला घोंटकर हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news