

सरधना याना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर बुबकरपुर गांव के पास रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की जेब मे निकले आईकार्ड से उसकी पहचान फिरोजाबाद के याना खैरगढ़ के फतेहपुर नारायण गांव निवासी नीरज कुमार पुत्र हरिप्रसाद के रूप में हुई। बताया गया कि वह इन दिनों मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन में चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात थे और एक दिन की छुट्टी लेकर वापस मुजफ्फरनगर ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। वहीं, सरधना पुलिस ने मुजफ्फरनगर पुलिस सहित जिले के तमाम अधिकारियों व परिजनो को हादसे की सूचना दी।