

विजन विद्यापीठ स्कूल सिवाया के प्रांगण में IDA मेरठ कैंट ब्रांच द्वारा निशुल्क डेंटल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया । जिसका आयोजन डॉक्टर अनामिका शर्मा प्रोफेसर एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ के सौजन्य से संपन्न हुआ। जिसमें डॉक्टर शिशिर सिंह (अध्यक्ष) तथा डॉक्टर सुमित गोयल (सचिव) IDA मेरठ कैंट ब्रांच विशेष रूप से उपस्थित रह डॉक्टर विशाल शर्मा, डॉक्टर प्रीति शर्मा, डॉक्टर खुशबू भल्ला, डॉक्टर वीरेंद्र प्रताप सिंह तथा डॉक्टर अर्जित विहान का सक्रिय योगदान इस कैंप को सफल बनाने में रहा। कैंप को सफल बनाने में विशेष रूप से डॉक्टर निखिल श्रीवास्तव प्रिंसिपल सुभारती डेंटल कॉलेज मेरठ का विशेष सहयोग रहा, उन्हीं के सौजन्य से सुभारती डेंटल वैन उपलब्ध कराई गई जिसमें अनेक बच्चों का उपचार किया गया । कैंप में लगभग 300 बच्चों, अध्यापकों, अध्यापिकाओं तथा अभिभावकों के दातों का निशुल्क चेकअप किया गया। उनका इलाज किया गया तथा उन्हें अपने दांतों को किस प्रकार से स्वस्थ रखें इसकी जानकारी विस्तार से दी गई। बच्चों को डॉक्टरो द्वारा अपने साथ लाऐ गए पेस्ट, ब्रश तथा अन्य उपहार भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर विजन विद्यापीठ के अध्यक्ष रविंद्र विहान तथा डायरेक्टर पूजा विहान और प्रिंसिपल प्रिया शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शुभकामनाएं दी ।