मेरठ। सोमवार को वेदव्यासपुरी के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर मेरठ विकास प्राधिकरण कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी धरना देकर बैठी रही। वहीं, दो घंटे बाद मेडा अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ लेकिन ग्यारह नवंबर तक मांग पूरी नहीं होने पर फिर किसी बड़े आंदोलन की चेतावनी किसानों ने दी है जिसको लेकर मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मंथन करना शुरू कर दिया है।
कार्तिक पूर्णिमा पर गुलजार हुआ गढ़मुक्तेश्वर
मेरठ। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गढ़मुक्तेश्वर के गंगा घाट दुल्हन की तरह सज गए हैं। यहां हर साल लगने वाले गंगा मेले को लेकर प्रशासन ने चाक-चैबंध व्यवस्थाएं कर रखी है। मेले गंदगी न हो इसको लेकर चैबीस घंटे सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
मेले के अंतिम दिन तक श्रद्धालु ढोल-नंगाड़ों की थाप पर थिरकते दिखाई दिए। इस दौरान किसान परिवारों के युवा ट्रैक्टरों की सवारियों का भी आनंद ले रहें हैं। मंगलवार को गंगा घाट पर स्नान करने पहुंचे लोगों की खासी भीड़ नजर आई है। जबकि बुधवार को मेले का अंतिम दिन है जिसके बाद यहां फिर वीरानी छा जाएगी और फिर अगले साल आने वाले गंगा स्नान मेले का इंतजार शरू हो जाएगा
नवजात को चुराने वाली दबोची
मेरठ। बीते सोमवार दिनांक 3 नवंबर को दादरी थाना दौराला के रहने वाले सौरभ पुत्र राजकुमार की पत्नी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरधना में प्रसव के बाद भर्ती हुई थी। इसी दौरान रेशमा पत्नी आसिफ निवासी हर्रा थाना सरूरपुर ने महिला के नवजात बच्चे को उठाकर ले जाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद शिशु की मां के शोर मचाने पर रेशमा मासूम को वहीं छोड़कर भाग गई। प्रकरण को लेकर सौरभ ने थाना सरधना पर तहरीर दी, जिसके आधार पर आरोपी महिला रेशमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, सरधना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की जिसके बाद मंगलवार को पुलिस टीम ने रेशमा को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने आरोपी महिला को चैदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


