• क्षय एवं छाती रोग विभाग को पीजी में दो सीटे और मिली
    मेरठ। लाला लाजपत राॅय स्मारक मेडिकल कॉलेज पश्चिम उत्तर प्रदेश का बड़ा चिकित्सा संस्थान है जिसमें रोजाना चार से पांच हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। वहीं, काॅलेज के क्षय व छाती रोग विभाग में अब मरीजों को और बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होने जा रहीं है।
    मेडिकल के प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया कि कॉलेज के छाती एवं क्षय रोग विभाग के परास्नातक पाठ्यक्रम में नेशनल मेडिकल काउंसिल भारत सरकार ने दो और सीट आवंटित की है। प्राचार्य ने बताया कि छाती एवं क्षय रोग विभाग में परास्नातक पाठ्यक्रम की सीटें बढ़ाये जाने के निरंतर प्रयास किये जा रहे थे। जिसके बाद इस वर्ष नेशनल मेडिकल काउंसिल ने परास्नातक पाठ्यक्रम की दो सीट आवंटित की है जो मेडिकल कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि है। छाती एवं क्षय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संतोष मित्तल के अनुसार विभाग में पीजी सीट आने से विभाग और उन्नति करेगा साथ ही यहां आने वाले मरीजों का और बेहतर उपचार किया जा सकेगा। मेडिकल के उप प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टोंक, सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ धीरज बालियान, प्रभारी अधिकारी डॉ गौरव गुप्ता व डॉ प्रेम प्रकाश, मीडिया प्रभारी डॉ अरविन्द कुमार तथा डॉ राहुल सिंह एवं संकाय सदस्यों ने विभागाध्यक्ष को बधाई देकर विभाग के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news