मेरठ। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर चल रही 14 व 12 वर्षीय हॉकी प्रतियोगिता में शुक्रवार को एसडी रेड व सेवन स्टार के बीच 12 वर्षीय वर्ग का मुकाबला खेला गया। हॉकी कोच जोगिंदर सिंह ने जानाकरी दी कि सेवन स्टार ने एसडी रेड को 2-1 से पराजित किया। सेवन स्टार की ओर से 16वें मिनट में वंश सिंघल व 23वें मिनट में अनमोल गोस्वामी ने गोल दागे। जबकि, एसडी रेड की ओर से एकमात्र गोल रूद्र ने किया। मैच में निर्णायक की भूमिका कौशल चैधरी व वंश गिरी ने निभाई। मैच के बाद काॅलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग व प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों का उत्साहवर्धन किया। सब जूनियर टीम का मुकाबला शनिवार को खेला जाएंगा।


