- ग्यारह युवतियों में से आठ पुलिस की हिरासत में, तीन फरार
- तीन युवकों समेत स्पा सेंटर संचालक राजबीर भी पकड़ा गया
मेरठ। दो दिन पहले कोठो पर रेड के बाद अब नई सड़क पर स्पा सेंटर पर छापा मारकर पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा किया है। नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित नई सड़क पर पुलिस ने टच स्पा सेंटर में छापेमारी की जहां से पुलिस ने आठ लड़कियों समेत तीन ग्राहकों और स्पा सेंटर के मालिक राजवीर को अरेस्ट किया है।
शहर के बीचों बीच स्थित कबाड़ी बाजार से पुलिस ने दिल्ली के एनजीओ मुक्ति मिशन के साथ छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान बाजार में कोठे चलते पाए गए थे। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि शनिवार को पुलिस ने गढ़ रोड स्थित एक कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहे स्पा सेंटर पर छापेमारी कर जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा किया है। स्पा सेंटर में ग्राहकों के साथ मिली लड़कियों के बाद पुलिस ने शहर में चल रहे स्पा सेंटरों व ब्यूटी पार्लरों की जांच शुरू कर दी है। इस सेंटर में बाहर कंप्यूटर, लैपटॉप की फोटो लगी थीं। बाहर लिखा था कि कंप्यूटर चलाना और जॉब वर्क सीखें। लेकिन जब पुलिस टीम अंदर पहुंची तो वहां नजारा अलग था। पुलिस यहां से 2 गाड़ियों में लड़के-लड़कियों को लेकर नौचंदी थाना पहुंची। - पंजाब की रहने वाली है स्पा सेंटर की रिसेप्शनिस्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्पा सेंटर पर रिसेप्शनिस्ट के रूप में बैठने वाली नूर कौर परिवर्तित नाम पंजाब की रहने वाली है जो इस गोरख धंधे को चला रही थी। यही महिला अपने साथ पंजाब से युवतियों को लेकर आई थी और यहां स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी करा रही थी। - मंगलपांडे नगर व पीवीएस के सामने भी छापेमारी
नई सड़क पर छापेमारी से पहले पुलिस टीम मंगल पांडे नगर व पीवीएस के सामने भी स्पा सेंटरों पर छापेमारी करने पहुंची थी। बताया जा रहा है एक स्पा सेंटर के बाहर गौतम बुद्ध की फोटो लगी थी जबकि अंदर लड़कियों की तस्वीरें थी। लड़कियों की तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए कस्टमर्स को भेजा जाता था। इस तरह लड़कियों की बुकिंग की जाती थी।
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि आठ लड़कियां व तीन युवक ग्राहक के रूप में मिले जबकि स्पा सेंटर के संचालक राजबीर सिंह को भी अरेस्ट किया है।

